संबंध
मन को पीड़ा झंकझौर है देती और सांस देह से छुटती हैं
प्रीत मीत और हीत की वाणी जब तीर की भांति चुभती हैं
मुख से कुछ बोलो न बोलो पर मन हर क्षण कतराता है
जब सबंध छूटे कोई तो जीवन जीते जी मर जाता है।।
।। गौरव प्रकाश सूद।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
09 अगस्त 2025
21:18
Comments
Post a Comment