दिल्ली सरकार, आप की सरकार
INTER: DAY
दो दोस्त बैठकर बात कर रहें हैं, बीच में एक बच्ची चाय लेकर आती है।
बाप
चाचू को हलो बोलो बेटा।
बच्ची
(मुस्कुरा कर चाय देते हुए)
हलो चाचू।
चाचू
(चाय उठाते हुए)
हलो बेटा, what grade you studying?
बच्ची रुआँसा मुँह बनाकर चली जाती है। बच्ची को जाता देखकर दोस्त अपने दोस्त की तरफ़ सवालिया इशारा करता है।
बाप
यार अभी इसका ऐडमिशन नहीं करवाया
आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल थोड़ा दूर है।
दूसरा दोस्त उसकी बात सुनकर चौंक जाता है।
चाचू
दूर है मतलब?
बाप
(समझाते हुए)
तो यार आने-जाने का खर्चा और फ़ीस अलग
और तू तो जानता ही है मुंबई में कितना खर्चा
होता है। जाॅब का भी कोई भरोसा नहीं।
चाचू
(तंज में)
तो दिल्ली आजा।
बाप
तू भी यार, दिल्ली जाने से इन सब चीज़ों का
साल्यूशन हो जाएगा क्या?
चाचू
वैसे तेरी जो समस्याएँ हैं उनका साल्यूशन तो
दिल्ली ही है।
बाप
(हैरानी से)
कैसे?
चाचू
(चाय की चुस्की लेकर)
तुझे सयानी याद है, मेरी भतीजी, वो भी इतनी ही
बड़ी है, वहाँ की ब्रिलियंट स्टूडेंट है।
बाप
हाँ, कान्वेंट के बच्चे तो ब्रिलियंट होंगे ही।
चाचू
(हंसते हुए)
पर वो सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
बाप
टीचर्स हैं वहाँ?
चाचू
सिर्फ़ टीचर्स ही नहीं, स्विमिंग पूल, प्लैग्राऊंड सबकुछ।
बाप
सरकारी स्कूल में स्विमिंग पूल!
फ़ीस?
चाचू
न के बराबर। और हाँ आना जाना भी फ़्री में।
आम आदमी पार्टी यानी दिल्ली सरकार ने
पिछले कई सालों से बसों में सभी महिलाओं
के लिए मुफ़्त सफ़र का प्रावधान कर रख्खा है।
बाप
सेफ्टी?
चाचू
सूपर सेफ़्टी, सारी टाप क्लास बसें और बेहतरीन
सीसीटीवी से लेस।
बाप
क्या बात है यार! दिल्ली सरकार मतलब बेस्ट
सरकार।
बाप
(अपनी बीवी से, तेज़ बोलते हुए)
सुनो, दिल्ली चलें?
End:
Comments
Post a Comment