छोड़ दिया

टूटे-फूटे इश्क़ तले
दब दबकर रोना छोड़ दिया
अब हमनें झूठे प्यार की ख़ातिर 
किसीका होना छोड़ दिया।।

छोड़ दिया अब आहें भरना
घुंटघुंटकर मरना छोड़ दिया
जबसे प्यार को जाना तबसे 
प्यार में पड़ना छोड़ दिया।। 

Comments

Popular posts from this blog

धुंधली पड़ती तस्वीरें

"कहीं के नहीं रहे"

दिल्ली सरकार, आप की सरकार