इस बार मैं
इस बार मैं,
तुम्हारी देह को अपनी अंगुलियों के पौरों से
छूकर तर कर दूंगा, और छोड़ दूंगा
अपनी महक तुम्हारे किरदार में कहीं।
इन दिनों यदि मैं कहीं खो भी गया
तो तुम में रहूँगा, फिर तुम जितनी बार
भी आओगी, मुझे लेते हुआ आओगी।।
गौरव प्रकाश सूद
#ऐसावैसाwriter
03 जून 2022
Comments
Post a Comment