मोनो

उसने मेरी बहन की पर नज़र क्यों डाली?
जब मैं उसकी बहन को बहन मानता हूँ, तो मेरी बहनें भी तो उसकी बहन ही हुई। मैं जब भी उसके घर जाता था तो उसकी बहनों से बात तक भी नहीं करता था और कभी करता भी था तो उनाहें बहन या दीदी बोलता था, पर उसने क्या किया मेरी ही बहन को लेके भाग गया। आपको पता है, जब मेरी बहन नहीं मिल रही थी तो सबसे पहले मैंनें उसे ही फोन किया क्योंकि वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त था, मुझे लगा वो मेरी मदद करेगा। पर उसका फोन ही नहीं मिल रहा था तो मुझे उसकी भी चिंता होने लगी। पता है मुहल्ले में सब बातें कर रहे थे कि राहुल की बहन उसके दोस्त के साथ भाग गई। मुझे यक़ीन ही नहीं हो रहा था और जब यक़ीन हुआ तो मुझसे रुका नहीं गया। मैनें उसे ढूंढ निकाला और। 

Comments

Popular posts from this blog

धुंधली पड़ती तस्वीरें

"कहीं के नहीं रहे"

दिल्ली सरकार, आप की सरकार