क़समें - वादे

न किसी को ज़रूरी और
मजबूरी भी न बनाया
प्यार कितनों से किया,
पर एक से भी न निभाया।।

किसी ने क़समें दी तो
किसी न वादा देना चाहा 
जी तो था हर बात पर हाँ करने का
पर हमने सिर तक न हिलाया

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
19 नवम्बर 2021

Comments

Popular posts from this blog

धुंधली पड़ती तस्वीरें

"कहीं के नहीं रहे"

दिल्ली सरकार, आप की सरकार