यूँ हीं ।

ख्वाहिशें लिए बैठा हूँ तेरी यादों के दरमियां
सब कुछ तो दिखता है, बस दूर तलक तू ही नहीं।।

पहले याद आती थी
तो नई "याद" दे जाती थी।

अब याद आती हो
तो नई "कविता"।।

ख्वाहिशें लिए बैठा हूँ तेरी यादों के दरमियां
सब कुछ तो दिखता है, बस दूर तलक तू ही नहीं।।

ख्वाहिशें लिए बैठा हूँ तेरी यादों के दरमियां
सब कुछ तो दिखता है, बस सब कुछ ही नहीं।।

मैं नया हूँ... तुम नई
मैं यहाँ हूँ... तुम नहीं!!

कितनों ने राज-पाठ हैं दान करें
और कितनों ने भुजदण्ड
पर "उर्मी" जैसा दान करें 
किस दानवीर में दम।।

धन - दौलत तो त्याग देंवें सब
प्राण भी देंवें त्याग। 
पर त्याग करे कोई "उर्मी" जैसा..
किस प्राणी के भाग।।

मैं नया हूँ, तुम नई
मैं यहीं हूँ, तुम नहीं

टैम गैल सब बात सै, टैम गैल सब मान
जो आज सै तेरी गैल खड़े
व काल बाटदै ज्ञान 
आज तू राज्जा भोज सै 
काल टैम बदलजा तेल्ली 
जो आज तेरा सम्मान करै 
व काल काड़दै रेल्ली

ये जीवन एक कौरा पन्ना
कौरा ही जीया, कौरा ही मरना
02 जुलाई 2020

महफ़िल में जो सबसे खिलखिलाता चेहरे दिखे
उसे ढूंढ लाना और पूछना "मायूसी क्या होती है"।।
02 जुलाई 2020

अब मिलता मुझे कोई दोस्त नहीं
ग़ैरों - अपनों का होश नहीं।
जा.. किसी महफ़िल में गाने लगूं
अब मुझमें इतना जोश नहीं।।
05 जुलाई 2020

मैं गाता नहीं
ग़म खाता हूँ
बस दर्दों को
चमकाता हूँ।

मैं लिखता नहीं
मैं रोता हूँ
बस कुरेद-कुरेद नासूरों को 
मैं लहू में कलम डुबोता हूँ।।
05 जुलाई 2020

बूंदें, बारिश की मुझे धो रहीं हैं
ये यादें जगा रहीं हैं
जो कब से सो रहीं हैं।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
19 जुलाई 2020

सुबह के संग उग आती! 
और शामों के संग ढलती हो! 
हवा के संग क्यों चल निकली! 
और बूँदों में क्यों पल्ती हो!
#ऐसावैसाwriter
16 जुलाई 2020

मैं अंजुरी उडेले बरसा रहा
ये बूँदें नहीं.. कुछ दर्द हैं मेरे।।

#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
11 जुलाई 2020

ये बारिश है या तू है... 
अचानक से आई, नींदें उड़ाई
और चल दी... कहीं और...।।
#ऐसावैसाwriter
11 जुलाई 2020

बसर नहीं है मेरा "तेरे जिस्म की लचक से"
अब दिल आएगा भी तो " किसी कमर की सिलवटों पर"...
#ऐसावैसाwriter
10 जुलाई 2020

रातें इश्क़ हैं
नींदें महबूब
पर मिल न सके
चाहा तो ख़ूब।।
#दर्दकाकारवाॅ #ऐसावैसाwriter
08 जुलाई 2020

खींचलो मेरी खाल
ख़ामोशी से
किसी बहाने से
मेरा दम घुटता है
ज़ोर-ज़ोर से चींखने से 
चिल्लाने से।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
26 जून 2020

आज तू मेरी बांहों में है, बात और है
पर इस रात के बाद, रात और है ।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
18 जून 2020

तेरी मायूस रातें भी
मेरी शब- ए -महफ़िल है 
मैं दिल का मरीज़ हूँ
तू हाक़ीम- ए -दिल है
#ऐसावैसाwriter
16 जून 2020

आँख दबे, आँसूं गिर जाए
आँख उठे, अश्रू जम जाए
आँख झूके, कांपू धड़कन से
आँख उठे, डरता दर्शन से।। 

#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
15 जून 2020

बड़ी भीड़ थी उसके मन के भीतर
पर वो फिर भी अकेला ही था।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
19 जुलाई 2020

उसे चाहता हूँ इस क़दर
के बल कम पड़ जाए
बलों पर...
पर दिल के वलवले हैं टिके 
दुनियादारी के बुलबुलों पर।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
12 अगस्त 2020

हर बात मालूम है
मुझे हर ख़्वाब मालूम है
आ चल गिन कर के
मैं बताऊँ..
तेरा हर राज़ मालूम है।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
12 अगस्त 2020

हर कपड़े के भीतर का
हर लिबाज़ मालूम है
कौन साथ है किसके 
कौन ख़िलाफ़ मालूम है
किसका कब क्या होगा
क्या जवाब मालूम है
अब गफ़लत में जीने की
आदत सी पड़ गई है
परवाह की क्या
औक़ात मालूम है ।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
12 अगस्त 2020 

मालूम नहीं करना
मैं क्या बर्दाश करता हूँ
हर रात से काली
अब हर बात करता हूँ।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
12 अगस्त 2020

दिल कभी किसी से लगाना मत
फिर लौट के वापस जाना मत
बहुत समझदार है ये सारी दुनिया
इसे बार-बार समझाना मत।।
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
12 अगस्त 2020

ख़ून है, पसीना है वफ़ा है, जफ़ा है 
मेरे बाक़पन का राहों में
मेरे कारवाॅ पर कोई चले तो कैसे।।
14 अगस्त 2018

अकेला था, अकेला हूँ, अकेला रह लूँगा
मैं झरना हूँ पर्बत से गिरकर भी, बह लूँगा।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
16 अगस्त 2020

कोई बात नहीं, कोई बात तो है
आख़िर परछाईयाँ साथ तो हैं।। 
#दर्दकाकारवां #ऐसावैसाwriter
18 अगस्त 2020

रिश्ते बनाने में इतना वक़्त नहीं लगता
जितना निभाने में लगता है, और
निभाने में इतना वक़्त नहीं लगता
जितना, भुलाने में लगता है।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
11 अक्टूबर 2020

तेरी फ़िक्र में मैं
ख़ुद से बेफ़िक्र हुआ जाता हूँ 

तेरी तलावतें सुन-सुनकर
कहीं मुस्लमां न हो जाऊँ।।

#ऐसावैसाwriter
28 नवम्बर 2020

ये रुदाली जैसी रातें
चाँद की टपटप बरसती आँखें
वक़्त का काँटा चुभन बना 
और पल ज़िन्दगी के काटे।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
28 नवम्बर 2020

ओस की बूंदों सा है चेहरा तेरा
छूते ही झिलमिला जाता है।।
#ऐसावैसाwriter 
15 अगस्त 2020

साम, दाम, भेद, दंड
सबकुछ करके देख लेते हैं

सारा जीवन कुछ नहीं किया
अब कुछ करके देख लेते हैं।।
#ऐसावैसाWRITER
18 जनवरी 2021

झूठे लगाव मुझको काटे
और फ़रेब मुझको डसते हैं
मैं सब शरीफों में बसता हूँ
सब शरीफ़ मुझमें बसते हैं

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
03 जनवरी 2021

कलियाँ तो बहुत हैं
पर जो हर किसी पर मंडरा जाए 
 मैं वो भंवरा नहीं ।।
#ऐसावैसाwriter
15 दिसम्बर 2020

Sometimes I miss the people who don't 
Belongs to me.
People Who have
No name, no face
nor the categories
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
15 दिसम्बर 2020

ये रुदाली जैसी रातें
चाँद की टपटप बरसती आँखें
वक़्त का काँटा चुभन बना 
और पल ज़िन्दगी के काटे।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
29 नवम्बर 2020

तेरी फ़िक्र में मैं
ख़ुद से बेफ़िक्र हुआ जाता हूँ 

तेरी तलावतें सुन-सुनकर
कहीं मुस्लमां न हो जाऊँ।।

#ऐसावैसाwriter
28 नवम्बर 2020

जीवन जैसे-जैसे सरल होता जा रहा है
वैसे-वैसे सतही होता जा रहा है।।
#ऐसावैसाwriter 
28 जनवरी 2021

उसकी आँखों की चमक ने मुझे इतना सिखा दिया 
कि रोकर भी न रोना, किसे कहते हैं।।
#दर्दकाकारवां 
#ऐसावैसाwriter
29 जनवरी 2021

Missing you just missing you . 
Doesn't matter you deserves me or not
But i still missing you a lot. 
#ऐसावैसाWRITER 
15 मार्च 2021

इंसान किसी से दुनिया में एक बार मुहब्बत करता है, इस दर्द को लेकर जीता है, इस दर्द को लेकर मरता है।। 🙋
2 सितम्बर 2017

बहल जाऊंगा इक तराने भर से
दिल रोया है मेरा ज़माने भर से
जीत की न ख़्वाहिश करूँ
मात से पुराना रिश्ता है मेरा 
हार जाऊँगा तेरे इक मुस्कुराने भर से।। 
30 अगस्त 2021

तेज घिम में घटा को जो चलते देखा 
घनी धूप को बारिश में बदलते देखा।। 
21 अगस्त 2021

काले कोयले का रूप निखारने निकली हो 
अभी-अभी तो बिगड़े हैं, सुधारने निकली हो।।
29 जुलाई 2020

ता-उम्र, उम्र से बस इतनी कीन रही
अना बिख़र चुकी पर तस्कीन न मिली ।। 
(कीन- आशा,  तस्कीन - तसल्ली)
28 जुलाई 2021

ज़िंदगी हो तो ऐसी ही हो 
जो न भी रहे 
तो होनी सी लगे।।
30 अप्रेल 2020

मेरे ज़ख़्म - ए - हालात कुरेदन में
इतनी सिसियास न कर
मुश्किलें ता-उम्र रहीं हैं
और मैं मुस्कुराता ही रहा हूँ।।
18 अप्रेल 2021

मैं मीर नहीं, जावेद नहीं
गुलज़ार नहीं ग़ालिब नहीं

एक अधना सा बस शायर हूँ
कोई जार नहीं आशिक़ नहीं।।

#ऐसावैसाwriter

22 सितम्बर 2022

तकलीफ़ होती है बहुत, जब कोई तन्हा छौड़ देता है

    आत्मा दुखती है और... दिल बड़ा रौता है।।

#दर्दकाकारवां

#ऐसावैसाwriter

बना तो देते रास्तों के कांटों को भी फूल 🌸 
कुछ वक्त भी खिलाफ़ था, कुछ लोग बेवफ़ा।। 

#ऐसावैसाwriter

#दर्दकाकारवां

Don't tell anyone that you're alone 
Because people are desperately ready
 to break you again. 
30 दिसम्बर 2022 
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter

धोख़ा देने वाले, ज्ञान दे रहे हैं। 
हाँ माना कि सोने को घिसने पर वो और चमकता है
पर सोने के घिसने पर। इंसान को नहीं, इंसान को घिंसोगी तो चमक नहीं खरोंचें ही आईंगी।
जो फिर कभी नहीं मिटती।।

तीन अंगुलियां पसरी हैं कोरे से काग़ज़ पर
एक अंगुली और अंगूठा लिखने में मशगूल हैं
लिखने वाला चाहता है सागर पलटा दूं इसपर
पर जो है सब माटी है, मिट्टी है और  धूल है।।

#ऐसावैसाwriter

सुधरने की चाहत में, बिगड़ तो हम भी जाते हैं
समेटना नहीं आसां, बिख़र तो हम भी जाते हैं ।।

#ऐसावैसाwriter


तश्बीह तेरी क्या ही की जाए
क्यों की जाए, किससे की जाए।।

तश्बीह - तुलना 

#ऐसावैसाwriter


मत दिखो उन लोगों को, जो लोग देखकर हंसते हैं
जिनके कारण मखोल बने, वोही तो ताने कसते हैं।।
#ऐसावैसाwriter

वो अगर आज भी लौटे तो उसे दग़ा नहीं (थोड़ी) दूंगा
पर दिल के किसी भी हिस्से में जगह नहीं (थोड़ी) दूंगा
नहीं दूंगा उसे नींदें,ख़्याल और खुशियाँ तक भी
अपने -आप को फिर पहली सी सज़ा नहीं (थोड़ी) दूंगा।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
06 मार्च 2023
11:20 am

Don't incarcerate your whole feelings in lines because these are just lines for someone.

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
18 मार्च 10:20 am

मैं हक़ से आऊँगा तुम्हारे पास एक दिन
तुम मुझे उतने ही हक़ से ठुकरा देना।
जब ज़िद पे आ जज़्बातों में बहने लगूं
मुझे तुम लाश बना दफ़ना देना।।

#दर्दकाकारवां 
#ऐसावैसाwriter

कभी दिल दिया कभी दर्द ले लिया
हमने तो हर बार नया कर्ज़ ले लिया
सबने कांटें दिये और फूल ले लिये
मर्रहम मिले नहीं, हर मर्ज़ ले लिया ।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter

मुझे मालूम है कि तेरी नज़रें अब किसी और का नज़ारा करती हैं
तू उसे वैसे ही देखा करता है, जैसे मुझे देखा करता था कभी।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter

जैसे जलती है शम्मा हर हाल में सुबह होते-होते
यूं हीं जल जाऊँगा मैं भी तेरी याद में रोते-रोते।।
                                   ।। गौरव प्रकाश सूद। ।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
25 अप्रैल 2023
01:40 am

कैसे भूलूं मैं उसे, मुझसे ये मन पूछ रहा
हर घड़ी उसकी यादों में अब भी डूब रहा
साथ रहकर भी हमेशा जो मुझसे दूर रहा
हर पहर भीड़ से मुझको वो कैसे घूर रहा।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
15 मई 2023
10:50 pm

तुम तक मेरे शब्द पहुँच जाए और पहुँच जाए मेरी रचनाएँ
        तब मैं रच दूंगा संसार की सभी संभावनाएँ ।।
#ऐसावैसाwriter
24 मई 2023
01:50 am

लगा इल्ज़ाम आँखों पर ज़बां ये झूठ कहती है कि
जो है नज़रों की ग़लती है, ये सबकुछ लूट लेती है
ज़माने पर अग़र ये आसमां गिर जाए तो क्या हो
मुहब्बत फिर भी अपना रास्ता तो ढूंढ लेती है।।
                                  ।। गौरव प्रकाश सूद। ।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
28 मी 2023
03:50 pm

लगा इल्ज़ाम आँखों पर ज़बां ये झूठ कहती है कि
जो है नज़रों की ग़लती है, ये सबकुछ लूट लेती है
ज़माने पर अग़र ये आसमां गिर जाए तो क्या हो
मुहब्बत फिर भी अपना रास्ता तो ढूंढ लेती है।।

मैंनें रस्ता बहुत देखा मग़र तुम आ न पाई थी
जहाँ जाना नहीं था तुम वहाँ से जा न पाई थी
ग़ैर की बाहों में लिपटी तुम इतनी बदहवासी से
तुमने ख़ुदको भी खो डाला, मुझे भी पा न पाई थी।।
                                  ।। गौरव प्रकाश सूद। ।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
28 मी 2023
03:50 pm

इश्क़ एक कब्र है हमेशा - हमेशा सो जाने के लिए
भगवान् ने होश बक्शे हैं फ़ाक्ता हो जाने के लिए।।
                                       
                                       ।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
28 जुलाई 2023
04:30 pm

तू सबकी चहिती है, सबको ठंड़ी ही भाती है
ये बात और है कि तेरी तासीर बड़ी गर्म है।।
                                 ।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
01:30 pm

न कोई तकलीफ़ होगी, न सताएगा कोई ग़म
जब और पास आ जाएंगे "यू-मी और हम" ।।
                                 ।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
01:50 pm

मैं तुमसे अब भी मुहब्बत करता हूँ
याद करता हूँ तुम्हें आज भी यूं हीं।।
                        ।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
08:00 pm

इस दिल की नाज़ुक दीवारों पर कोई कभी न जम पाया
फ़साने तो बहुत हुए थे पर कोई अफ़साना न बन पाया ।।
                        ।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
08:00 pm

इस शहर को जानना मेरे लिए आसां कहाँ था

मैंनें तुमको जो जाना तो दिल्ली रास आ गई।।


#दर्दकाकारवां

#ऐसावैसाwriter 

04 सितम्बर 2023

02:15 pm

दिल की गहराईयाँ नापना कोई तुमसे सीखे
तुमने डुबकी लगाकर मोती निकाले हैं।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
08 सितम्बर 2021

एक उम्र गुज़र गई बोझ को ढोते-ढोते
आँखे पत्थरा गई हैं अब तो रोते-रोते।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
14 सितम्बर 2023
10:30 am

हर हाल में अपने आप को ख़ुद ही संभाला है
हमने तुम्हारी याद में मौत को भी टाला है।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
25 सितम्बर 2023
01:30 am

बैठने- बतलाने को यही सब तो चाहिए
चाँद भी है रात भी है अब आ भी जाईए ।।

#ऐसावैसाwriter
28 सितम्बर 2033
09:30 pm

इक वो ही था जो पास मेरे था
बाहों में था, साथ मेरे था
क़िस्मत पे किसी का ज़ोर नहीं
वो और कहीं मैं और कहीं।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
08 अक्टूबर 2023
01:00 pm

कुछ कसमें हैं कुछ वादें हैं
बिख़रे - बिख़रे से इरादे हैं
कोई अपना नहीं कोई ग़ैर नहीं
बस धुंधली - धुंधली सी यादें हैं।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
21 अक्टूबर 2023
12 :00 am

मामला नाज़ुक था, हमने दम लगा दिया
हाथों में आया रेत था, वो भी गंवा दिया।।
उंगलियाँ काँपती हैं अब, कोई आराम दो
ये पांव जमते ही नहीं, गिरते को थाम लो।।
                               ।। गौरव प्रकाश सूद।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
21 अक्टूबर 2023
11:15 pm

सबके क़दमों को चूमता है
सबको मंज़िल दे देता है
फिर भी रस्ता तो तन्हा है
हरगिज़ तन्हा ही रहता है।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter 09 नवम्बर 2023 / 12:00am

एक गहरा अथाह समुद्र हूँ
गहराई कोई भांप सके कैसे
मैं तो कहीं बंधकर रह भी लूँ
पर मेरे वेग को कोई सहे कैसे ।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
09 नवम्बर 2023
12:00 am

घबराने के कई कारण हैं
एक कारण क्या बतलाऊँ मैं
कभी - कभी मन करता है
कि ख़ुदको ही खा जाऊँ मैं।।

#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
09 नवम्बर 2023
12:30 am

Comments

Popular posts from this blog

धुंधली पड़ती तस्वीरें

"कहीं के नहीं रहे"

दिल्ली सरकार, आप की सरकार