यूँ हीं ।
मैं मीर नहीं, जावेद नहीं
गुलज़ार नहीं ग़ालिब नहीं
एक अधना सा बस शायर हूँ
कोई जार नहीं आशिक़ नहीं।।
#ऐसावैसाwriter
22 सितम्बर 2022
तकलीफ़ होती है बहुत, जब कोई तन्हा छौड़ देता है
आत्मा दुखती है और... दिल बड़ा रौता है।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
तीन अंगुलियां पसरी हैं कोरे से काग़ज़ पर
एक अंगुली और अंगूठा लिखने में मशगूल हैं
लिखने वाला चाहता है सागर पलटा दूं इसपर
पर जो है सब माटी है, मिट्टी है और धूल है।।
#ऐसावैसाwriter
सुधरने की चाहत में, बिगड़ तो हम भी जाते हैं
समेटना नहीं आसां, बिख़र तो हम भी जाते हैं ।।
#ऐसावैसाwriter
तश्बीह तेरी क्या ही की जाए
क्यों की जाए, किससे की जाए।।
तश्बीह - तुलना
#ऐसावैसाwriter
मत दिखो उन लोगों को, जो लोग देखकर हंसते हैं
जिनके कारण मखोल बने, वोही तो ताने कसते हैं।।
#ऐसावैसाwriter
वो अगर आज भी लौटे तो उसे दग़ा नहीं (थोड़ी) दूंगा
पर दिल के किसी भी हिस्से में जगह नहीं (थोड़ी) दूंगा
नहीं दूंगा उसे नींदें,ख़्याल और खुशियाँ तक भी
अपने -आप को फिर पहली सी सज़ा नहीं (थोड़ी) दूंगा।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
06 मार्च 2023
11:20 am
Don't incarcerate your whole feelings in lines because these are just lines for someone.
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
18 मार्च 10:20 am
मैं हक़ से आऊँगा तुम्हारे पास एक दिन
तुम मुझे उतने ही हक़ से ठुकरा देना।
जब ज़िद पे आ जज़्बातों में बहने लगूं
मुझे तुम लाश बना दफ़ना देना।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
कभी दिल दिया कभी दर्द ले लिया
हमने तो हर बार नया कर्ज़ ले लिया
सबने कांटें दिये और फूल ले लिये
मर्रहम मिले नहीं, हर मर्ज़ ले लिया ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
मुझे मालूम है कि तेरी नज़रें अब किसी और का नज़ारा करती हैं
तू उसे वैसे ही देखा करता है, जैसे मुझे देखा करता था कभी।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
जैसे जलती है शम्मा हर हाल में सुबह होते-होते
यूं हीं जल जाऊँगा मैं भी तेरी याद में रोते-रोते।।
।। गौरव प्रकाश सूद। ।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
25 अप्रैल 2023
01:40 am
कैसे भूलूं मैं उसे, मुझसे ये मन पूछ रहा
हर घड़ी उसकी यादों में अब भी डूब रहा
साथ रहकर भी हमेशा जो मुझसे दूर रहा
हर पहर भीड़ से मुझको वो कैसे घूर रहा।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
15 मई 2023
10:50 pm
तुम तक मेरे शब्द पहुँच जाए और पहुँच जाए मेरी रचनाएँ
तब मैं रच दूंगा संसार की सभी संभावनाएँ ।।
#ऐसावैसाwriter
24 मई 2023
01:50 am
लगा इल्ज़ाम आँखों पर ज़बां ये झूठ कहती है कि
जो है नज़रों की ग़लती है, ये सबकुछ लूट लेती है
ज़माने पर अग़र ये आसमां गिर जाए तो क्या हो
मुहब्बत फिर भी अपना रास्ता तो ढूंढ लेती है।।
।। गौरव प्रकाश सूद। ।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
28 मी 2023
03:50 pm
लगा इल्ज़ाम आँखों पर ज़बां ये झूठ कहती है कि
जो है नज़रों की ग़लती है, ये सबकुछ लूट लेती है
ज़माने पर अग़र ये आसमां गिर जाए तो क्या हो
मुहब्बत फिर भी अपना रास्ता तो ढूंढ लेती है।।
मैंनें रस्ता बहुत देखा मग़र तुम आ न पाई थी
जहाँ जाना नहीं था तुम वहाँ से जा न पाई थी
ग़ैर की बाहों में लिपटी तुम इतनी बदहवासी से
तुमने ख़ुदको भी खो डाला, मुझे भी पा न पाई थी।।
।। गौरव प्रकाश सूद। ।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
28 मी 2023
03:50 pm
इश्क़ एक कब्र है हमेशा - हमेशा सो जाने के लिए
भगवान् ने होश बक्शे हैं फ़ाक्ता हो जाने के लिए।।
।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
28 जुलाई 2023
04:30 pm
तू सबकी चहिती है, सबको ठंड़ी ही भाती है
ये बात और है कि तेरी तासीर बड़ी गर्म है।।
।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
01:30 pm
न कोई तकलीफ़ होगी, न सताएगा कोई ग़म
जब और पास आ जाएंगे "यू-मी और हम" ।।
।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
01:50 pm
मैं तुमसे अब भी मुहब्बत करता हूँ
याद करता हूँ तुम्हें आज भी यूं हीं।।
।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
08:00 pm
इस दिल की नाज़ुक दीवारों पर कोई कभी न जम पाया
फ़साने तो बहुत हुए थे पर कोई अफ़साना न बन पाया ।।
।। गौरव प्रकाश सूद ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
01 अगस्त 2023
08:00 pm
इस शहर को जानना मेरे लिए आसां कहाँ था
मैंनें तुमको जो जाना तो दिल्ली रास आ गई।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
04 सितम्बर 2023
02:15 pm
दिल की गहराईयाँ नापना कोई तुमसे सीखे
तुमने डुबकी लगाकर मोती निकाले हैं।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
08 सितम्बर 2021
एक उम्र गुज़र गई बोझ को ढोते-ढोते
आँखे पत्थरा गई हैं अब तो रोते-रोते।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
14 सितम्बर 2023
10:30 am
हर हाल में अपने आप को ख़ुद ही संभाला है
हमने तुम्हारी याद में मौत को भी टाला है।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
25 सितम्बर 2023
01:30 am
बैठने- बतलाने को यही सब तो चाहिए
चाँद भी है रात भी है अब आ भी जाईए ।।
#ऐसावैसाwriter
28 सितम्बर 2033
09:30 pm
इक वो ही था जो पास मेरे था
बाहों में था, साथ मेरे था
क़िस्मत पे किसी का ज़ोर नहीं
वो और कहीं मैं और कहीं।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
08 अक्टूबर 2023
01:00 pm
कुछ कसमें हैं कुछ वादें हैं
बिख़रे - बिख़रे से इरादे हैं
कोई अपना नहीं कोई ग़ैर नहीं
बस धुंधली - धुंधली सी यादें हैं।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
21 अक्टूबर 2023
12 :00 am
मामला नाज़ुक था, हमने दम लगा दिया
हाथों में आया रेत था, वो भी गंवा दिया।।
उंगलियाँ काँपती हैं अब, कोई आराम दो
ये पांव जमते ही नहीं, गिरते को थाम लो।।
।। गौरव प्रकाश सूद।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
21 अक्टूबर 2023
11:15 pm
सबके क़दमों को चूमता है
सबको मंज़िल दे देता है
फिर भी रस्ता तो तन्हा है
हरगिज़ तन्हा ही रहता है।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter 09 नवम्बर 2023 / 12:00am
एक गहरा अथाह समुद्र हूँ
गहराई कोई भांप सके कैसे
मैं तो कहीं बंधकर रह भी लूँ
पर मेरे वेग को कोई सहे कैसे ।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
09 नवम्बर 2023
12:00 am
घबराने के कई कारण हैं
एक कारण क्या बतलाऊँ मैं
कभी - कभी मन करता है
कि ख़ुदको ही खा जाऊँ मैं।।
#दर्दकाकारवां
#ऐसावैसाwriter
09 नवम्बर 2023
12:30 am
Comments
Post a Comment